HTML tutorial

नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार ने किया युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, सांसद निशंक भी रहे मौजूद

नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार ने किया युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, सांसद निशंक भी रहे मौजूद

हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार ने युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने किया। कार्यक्रम में लगभग 192 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, इस दौरान प्रतिभागियों के अतिरिक्त बड़ी तादात में लोग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल भी लगाए गए। संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दर्शनीय स्थलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई|

शनिवार को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशंसा करते हुए प्रदर्शनी में लगाए गए स्टोलों व सरकार की उपलब्धियां एवं जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ स्थानीय स्तर पर नेहरू युवा केन्द्रों द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों से समाज व युवाओं में नई-नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हो रहा है। इस दौरान सांसद हरिद्वार ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, एसएमजेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील बत्रा, रजिस्ट्रार गिरीश चंद्र अवस्थी, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी रविंद्र सिंह, विनय यादव, लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्य-पाराशर, आदर्श कश्यप, अंकुल चौहान, कल्लू सिंह, पंकज कुमार, सीमा साक्षी, सैनी रहमान, दीपक कुमार, दीपक सैनी, तनुज, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।