HTML tutorial

चार दिन की मशक्कत के बाद बदरीनाथ हाईवे पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए सुचारु

चार दिन की मशक्कत के बाद बदरीनाथ हाईवे पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए सुचारु

देहरादून: आखिरकार चार दिनों की मशक्कत के बाद जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पैदल आवाजाही के लिए सुचारु हो गया है। चार दिनों से फंसे दोपहिया वाहन भी अब निकलने लगे हैं। पहले पैदल आवाजाही करने वालों को निकाला जा रहा है। उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने बताया कि तीन हजार फंसे तीर्थ यात्रियों में से 1500 को निकाल दिया गया है।

गोविंदघाट से लेकर जोशीमठ तक करीब 3000 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए हैं। दूसरी ओर बदरीनाथ जा रहे श्रद्धालु हाईवे न खुलता देख पीपलकोटी (बदरीनाथ से 80 किमी पहले) की ओर से आवाजाही कर रहे हैं। आपको बता दें कि नौ जुलाई को सुबह जोशीमठ के पास चुंगीधारा में पहाड़ी से चट्टान का एक हिस्सा टूटकर बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था। तब से आवाजाही बंद है। बीआरओ लगातार हाईवे खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है। बृहस्पतिवार सुबह कुछ देर के लिए यहां पर पैदल आवाजाही शुरू कराई गई।

इसमें पोलिंग पार्टियों के साथ ही कुछ यात्री भी दूसरी तरफ निकल गए, जबकि कुछ यात्रियों ने दोपहिया वाहनों को भी दूसरी तरफ निकाल दिया। मगर कुछ देर बाद पहाड़ी से मलबा गिरने लगा तो आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद फिर बोल्डर आ गिरे।

उस समय यहां मजदूर काम कर रहे थे और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। मगर बीआरओ की ड्रीलिंग मशीन मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। मलबा हटाने के बाद दोपहर को एक बार फिर यहां पर पैदल आवाजाही शुरू करवा दी गई है।