मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी 27अगस्त तक होगी बारिश
हिमाचल : प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। शुक्रवार को भी राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई है। भारी बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। भू-स्खलन से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध होने कि खबर मिली है और कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग द्धारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 27 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी। मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, चंबा व सिरमौर में 25 अगस्त को भारी बारिश होगी।
इसके लिए विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई है। नयनादेवी में सबसे ज्यादा 161 मिलीमीटर, अर्की में 158, भोरंज में 95, डलहौजी में 66, खेरी में 62, सुंदरनगर में 60, सुजानपुर में 51, करसोग में 47, बिलासपुर में 41 और तीसा में 36 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश से न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 27 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। 25 अगस्त को मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।