HTML tutorial

सीएम के सामने प्रोटोकौल की अवमानना पर हटाये गये एएसपी

सीएम के सामने प्रोटोकौल की अवमानना पर हटाये गये एएसपी

देहरादून: मुख्यमंत्री के कोटद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना आखिर एएसपी शेखर सुयाल को भारी पड़ गया। शासन द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हे देर शाम हटा दिया गया है। हालांकि उनके साथ ही तीन अन्य एएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले भी किये गये है। इसके बाद अब जया बलुनी एएसपी कोटद्वार होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वहां उपस्थित एएसपी शेखर सुयाल ने उन्हें सैल्यूट तो किया, लेकिन इस दौरान वह फोन पर बात करते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित होने के बाद शासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए शेखर सुयाल को पद से हटा दिया है । इसके बाद अब सुयाल को पीटीसी, नरेंद्र नगर भेजा गया है।

शेखर सुयाल हरिद्वार में सीओ पद से प्रोन्नत होकर कोटद्वार आये थे। हालांकि उनके साथ ही तीन अन्य एएसपी रैंक के अधिकारियों के भी तबादले शासन द्वारा किये गये है। जिनमें एएसपी जया बलुनी को पुलिस मुख्यालय से कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, एएसपी विजेन्द्र दत्त डोभाल को टिहरी गढ़वाल से उप सेना नायक एसडीआरएफ देहरादून व एएसपी जोधराम जोशी अभिसूचना मुख्यालय से एएसपी टिहरी गढ़वाल स्थानान्तिरत किया गया है।