HTML tutorial

विधानसभा सत्र इस बार वर्चुअल नहीं होगा

विधानसभा सत्र इस बार वर्चुअल नहीं होगा

देहरादून: उत्तराखंड में तीन दिन का विधानसभा सत्र इस बार वर्चुअल नहीं होगा। विधानसभा में ही सारे विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा निरीक्षण के बाद यह घोषणा की।

विधानसभा में मीडिया से मुखातिब स्पीकर ने कहा कि विधायकों से ऑनलाइन या वर्चुअल सत्र में शामिल होने के संदर्भ में राय मांगी गई थी।

तीन दिन के सत्र को देखते हुए अधिकतर विधायकों ने ऑनलाइन सत्र से इनकार किया।इसी को देखते हुए इस बार ऑनलाइन सत्र नहीं किया जा रहा है।

इसी के साथ विधायकों का सिटिंग प्लान भी तय कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक विधायकों से इस बार 72 घंटे तक की कोविड निगेटिव रिपोर्ट मांगी जाएगी।

विधानसभा के मुख्य गेट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था होगी। निगेटिव रिपोर्ट न होने पर वापस लौटा दिया जाएगा।

Leave a Reply