बिहारः चुनाव प्रचार के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी, के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या,समर्थकों की पिटाई से एक हमलावर की मौत
पटना: बिहार के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी नारायण सिंह की कुछ हमलावरों ने गोली मरकर हत्या कर दी ,हमले के दौरान उनके एक समर्थक की भी मौत हो गई। प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे निजी दुश्मनी का मामला मान रही है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद प्रत्यशी के समर्थकों ने एक हमलावर को पीट पीट कर मार डाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी मृतक नारायण सिंह, शनिवार को शाम के समय अपने समर्थकों के साथ हथसार गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने नारायण सिंह और उनके समर्थकों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। घटना के दौरान प्रत्याशी साथ उनके दो समर्थक, हमलावरों की गोली लगने से घायल हो गए।
नारायण सिंह की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान, रास्ते में ही मौत हो गई, व गंभीर रुप से घयल उनके दो समर्थकों को इलाज के लिए सीतामढ़ी के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां कि इलाज के दौरान संताेष साह की भी मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल समर्थक आलोक रंजन उर्फ डब्ल्यू, को खतरे से बाहर बताया जा है।
वहीें पुलिस के हवाले से खबर है कि प्रत्याशी सिंह के समर्थकों ने चार में से एक हमलावर को पकड़ लिया, और उसके बाद उसकी पीट.पीटकर हत्या कर दी, मृतक हमलावर की पहचान जावेद के रूप में हुई है।
इससे पूर्व में राजद के साथ जुड़े रहने वाले नारायण सिंह अबकी बार जनता दल राष्ट्रवादी से, शिवहर विधानसभा क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
पुलिस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश में लगी हैं। प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला माना जा रहा। घटना को राजनैतिक वजह के से जोड़ने के सवाल पर पुलिस का मानना है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी