HTML tutorial

कैबिनेट मंत्री ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

कैबिनेट मंत्री ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया| इस अवसर पर वित्त मंत्री व शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहें|

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज के दिन सन 1826 में पहला हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड कोलकत्ता से प्रकाशित हुआ था। तब से आज तक समाचार पत्रों का चलन व व्यवहार बदला है। पहले सुबह होते ही सबसे पहले अखबार देखते थे।

उन्होंने कहा कि जबसे इलेक्ट्रानिक मीडिया सामने आया ‘समाचार थोड़ी देर बाद दिखाई देता था, लेकिन अब सोशल मीडिया का समय चल रहा है, जिसमें तुरन्त आपको समाचार या सूचना मिल जाती है। लेकिन इस पर कितना विश्वास किया जाये, यह विचारणीय है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज बहुत सक्रिय है। आज भी अखबारों की विश्वसनीयता है, उसकी जिम्मेदारी है| उसकी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है, जबकि सोशल मीडिया पर आप उस तरह विश्वास नहीं कर सकते हैं l

कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अगरवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है l अगर एक भी स्तम्भ कमजोर हो जायेगा तो लोकतंत्र चलना मुश्किल हो जायेगा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों को सरकार द्वारा दी रही सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया, महामंत्री मनोज रावत, महावीर अग्रवाल, मेयर अनीता शर्मा, व मीडिया जगत के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंl