HTML tutorial

राजधानी देहरादून में 3 व्यक्तियों में हुई डेंगू की पुष्टि

राजधानी देहरादून में 3 व्यक्तियों में हुई डेंगू की पुष्टि

देहरादून: डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून व आसपास के इलाकों में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी देहरादून में तीन और व्यक्तियों को डेंगू का डंक लगा। इनमें एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरु रोड निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। इसके अलावा दिलाराम चौक निवासी 26 वर्षीय युवक और खुड़बुड़ा निवासी 24 वर्षीय युवक में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। खुड़बुड़ा निवासी युवक मैक्स अस्पताल में भर्ती है।