HTML tutorial

देश व्यापी मुहीम के तहत पौधारोपण किया

देश व्यापी मुहीम के तहत पौधारोपण किया


देहरादून। मां प्रकृति फांउडेशन द्वारा उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में विगत दिनों पौधारोपण की देश व्यापी मुहिम के तहत हैस्कों हिमालयन शिक्षण संस्थान के संस्थापक पद्मविभूषण एंव पर्यावरण विद डाॅ अनिल जोशी ने देश विदेश से आए भारतीय कृषि संस्थान के विद्यार्थियों एंव उनके गुरूजनों के समक्ष मां प्रकृति फांउडेशन के लिए पौधारोपण किया और सभी को जल जंगल और जमीन से जुड़े रहने के लिए प्ररित भी किया। उनका कहना था कि पेड़ सिर्फ आपके फर्नीचर बनाने के काम नही आता बल्कि जलवायु को सांस लेने लायक दुनियां का निर्माण करता है।
गौरतलब है कि उन्हांेने यह भी कहा कि जब भी पौधा लगाएं वहां की पानी मिट्टी और जलवायु के अनुकूल ही लगाएं। पौधारोपण करते हुए मदुराय,उड़ीसा,बंगाल,आसाम,जम्मू व उत्तराखण्ड के सभी विद्यार्थी वहां पर मौजूद थे। साथ ही वहां पर मां प्रकृति फांउडेशन के कार्यकर्ता जीवानन्द भट्ट,धन्जय कुकरेती तथा कृषि संस्थान के अध्यापक अमित उपाध्याय आदि मौजूद थे। आपकों बता दें कि यह महीम पूरे भारत वर्ष में चलाई जा रही है। इस अभियान की बागडोर मां प्रकृति फांउडेशन के संस्थापक दिलीप शर्मा एंव हेमलता डोगरा ने संभाली है।