HTML tutorial

शुगर मिल में किया किसानों ने जमकर बवाल, कई राउंड फायरिंग

शुगर मिल में किया किसानों ने जमकर बवाल, कई राउंड फायरिंग

रुड़की:  मंगलौर में शनिवार को गन्ना तुलाई को लेकर उत्तम शुगर मिल में किसानों के बीच बवाल हो गया। शनिवार सुबह 10.30 बजे गन्ना तुलाई को लेकर ग्राम लिब्बरहेडी एवं ग्राम थितकी के किसानों के मध्य विवाद हो गया।

जिसमें ग्राम थितकी के कुछ किसानों द्वारा हवाई फायर किए जाने की बात सामने आई है।24 दिसंबर को मिल प्रबंधन द्वारा ग्राम लिब्बरहेडी के किसानों को पर्ची काटने के अनुसार गन्ना तुलाई के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय दिया गया था।

ग्राम थितकी के किसानों को सुबह 10रू00 से  दोपहर 12रू00 तक का समय दिया गया था।थितकी के किसानों द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे से ही जबरन ट्रैक्टरों को लिबरहेड़ी के किसानों के ट्रैक्टरों से आगे खड़ा किया गया।

जिससे दोनों ग्राम के किसानों के मध्य विवाद हो गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा सुदीश पुत्र तेजसिंह निवासी उम्र 45 ग्राम थितकी कोतवाली मंगलौर को हिरासत में लिया गया है।

इस दौरान पर लगभग 200-250 किसान मौजूद थे और तोल बंद थी। किसानों द्वारा मिल प्रबन्धन को मौके पर बुलाए जाने की मांग की गई।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वाहनों में आग भी लगाई गई। साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। मौके पर रुड़की से लेकर आसपास के थानों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply