हाथी कैम्प से फ्लैग मार्च निकाला
देहरादून : उत्तराखंड जसपुर जिला पौड़ी के कालागढ़ कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन एवं वन्यजीव की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारी व कई रेंजकर्मियो की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे वन एवं वन्यजीव संबंधी अपराध व शिकार को रोकने के लिये कई बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार किया गया।
कार्यक्रम के बाद विभागीय अधिकारियों ने रेंज कर्मियों के साथ वन क्षेत्र के सीमावर्ती गाँवों में फ्लैग मार्च निकालते हुए वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सहयोग करने की अपील की।
उप प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन सिंह खत्री ने बताया कि वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा के लिए। पूरे असले के साथ पेट्रोलिंग की जा रहा है। शिकारी वन एवं वन्यजीवो को कोई नुकसान न पहुंचाये।ओर कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।