HTML tutorial

पूर्व राज्यमंत्री कीे गाडी पर लगी मिली फर्जी नंबर प्लेट बिना रजिस्ट्रेशन के 5 सालों से दौडत्रती रही कार सड़कों पर

पूर्व राज्यमंत्री कीे गाडी पर लगी मिली फर्जी नंबर प्लेट बिना रजिस्ट्रेशन के 5 सालों से दौडत्रती रही कार सड़कों पर

उत्तरकाशी: पहाड़ों की शांतवादियो में भी वेमानी बहुत तेजी से पांव पसारने लगा है। और यह काम कोई और नहीं राजनीतिक पार्टियों से एवं राजनेता ऐसे कार्य करने लगे हैं। जिनके आगे नटवरलाल के काले कारेनामे भी बौने पड़ जाते हैं।

उत्तरकाशी जिले के ज्ञानचंद जो उत्तरप्रदेश शासन में विधायक एवं राज्य मंत्री रहे हैं, की स्विफ्ट डिजायर गाडी में पिछले चार-पाच वषों से किसी अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी तरीके से लगी थी।

शनिवार को संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्रा ने गाड़ी के दस्तावेजों की जांच करने के बाद गाड़ी को सीज कर दिया है। इधर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने बताया कि गाड़ी किस कंपनी से खरीदी गई है और फर्जी नंबर प्लेट किसने लगवाई है ? इनके इसकी गहनता से जांच करने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । बरहाल गाड़ी को पुलिस कोतवाली में सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply