रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, एक की मौत तीन घायल दो लापता
रुद्रप्रयाग: सोमवार सुबह एक बलेनो वाहन बदरीनाथ हाईवे पर पुलिस लाइन रतूड़ा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं दो लोग लापता है। रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार सुबह एक बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से देहरादून की ओर जा रहा था। पुलिस लाइन रतूड़ा के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर नीचे नदी की ओर खाई में गिर गया।
सूचना पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कोतवाली रुद्रप्रयाग, चौकी घोलतीर, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को खाई से निकाल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
इनमें नेहा (12) वर्ष, वंदना (11) वर्ष, एक बच्चा (4) वर्ष, राधा (35) वर्ष निवासी प्रेमनगर देहरादून शामिल है। इन सभी को रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में वंदना की मौत हो गई। अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद है।