गुलदार ने हमला बोल 21 बकरियों को मार डाला
विकासनगर। सोमवार अलसुबह कालसी ब्लॉक के ग्राम धनपौ में गुलदार ने गौशाला में बंद बकरियों पर हमला बोल दिया। गुलदार ने 21 बकरियों को मार डाला। जिससे पशुपालक को करीब चार लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। गुलदार ने बकरियों पर हमला सोमवार भोर में किया। प्रभावित ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर टीम अब डीएफओ को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे प्रभावित पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा मिल सके। धनपौ गांव के नजदीक गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत बन गई है। धनपौ निवासी पशुपालक ने दिगपाल पुत्र संतराम ने बकरियों को गौशाला के अंदर रखा हुआ था। सोमवार भोर में गुलदार ने गौशाला में हमला बोला और 21 बकरियों को मार डाला। गौशाला से बकरियों की तेज आवाज आने पर वह ग्रामीणों के साथ दौड़ा, तब तक गुलदार बकरियों को मारकर भाग चुका था। पशुपालक ने बताया कि उसके परिवार की आजीविका की साधन बकरियां ही थीं। गुलदार के हमले में पशुपालक को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बकरियां मरने से अब पशुपालक अपना व अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा। ग्राम प्रधान पुष्पा व सोहन लाल ने वन विभाग को गुलदार द्वारा बकरियां मारने की सूचना दी।वन टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार द्वारा मारी गई बकरियां देखी। पशुपालक को मुआवजे का आश्वासन देकर टीम वापस लौट गई। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गांव के नजदीक गुलदार की दस्तक को देखते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।