दसवींं कक्षा में फेेल होन सेेे, तनाव में आकर छात्रा ने की खुदकुशी
हिमाचलः दसवीं कक्षा में फेल होने से छात्रा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या करने खबर है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा परिणाम आने से पहले केे पूूर्व ही छात्रा तनाव में थी । आत्महत्या सेे पहलेे छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर उसमें परिजनो से इसका जिक्र भी किया था । घटना साहू क्षेत्र की बताई जा रही है। वही पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रा तनाव में रहने लगी , कुछ दिनो से तनाव में देखकर परिजनों ने भी उसे काफी समझाने की कोशिश की! बुधवार को जब उसकी मां मनरेगा र्में काम पर गई और पिता मजदूरी करने के लिए गए । इसी दौरान शाम करीब 4:00 बजे छात्रा ने कमरे में जाकर गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घर पर मौजूद छोटे भाई ने काफी देर तक बहन को कमरे से बाहर ना आने पर दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका होने से खिड़की से झांकने पर छात्रा फंदे से लटकी मिली । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने ग्रामीणाेें की मदद से छात्रा को फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।