HTML tutorial

मैदान में बढ़ेगी तपिश, पहाड़ में राहत के आसार

मैदान में बढ़ेगी तपिश, पहाड़ में राहत के आसार

देहरादून :अगले चार-पांच दिनों में मैदानी क्षेत्रों में तपिश ओर बढ़ने की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार भी हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता।

मैदानी क्षेत्र में तपिश से आने वाले कुछ दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में अगले चार से पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जो सामान्य तापमान से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक होगा। उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दून में आसमान साफ रहने के आसार हैं।