मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की कोरोना जांच शुरू, नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही विधानसभा में मिलेगा प्रवेश
देहरादून: उत्तराखंड में एक दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। विधानसभा सत्र में कोविड-19 को लेकर तमाम एहतियात बरती जा रही है। इसी कड़ी में विधायकों की कोरोना जांच को लेकर सैंपल कलेक्शन का काम भी शुरू हो गया है।
देहरादून में स्थित विधायक आवास पर विधायकों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। राज्य में मॉनसून सत्र के पहले विधायकों की जांच कर कोरोना को लेकर संभावित खतरे से विधानसभा आश्वस्त होना चाहती है। इसीलिए सत्र में विधायक के प्रवेश से पहले उसकी नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में देहरादून विधायक आवास पर विधायकों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। सभी विधायक, विधायक आवास पर ही अपनी कोरोना की जांच करवा सकते हैं। मंत्रियों के कोरोना के लेकर उनके आवास पर ही सैंपल लिए जा रहे हैं। विधायकों का कहना है कि, उनसे विधानसभा द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर उनका मत जाना. सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि विधानसभा सत्र से पहले कोविड-19 की जांच का ये निर्णय बेहद जरूरी था। टेस्ट सभी विधायक करवा रहे हैं।