विधायक महेश नेगी का राजनीतिक जीवन ही नहीं बल्कि बीजेपी का राजनीतिक भविष्य दांव परः आनन्द
देहरादून: विधायक महेश जोशी यौन शोषण मामले में अभी तक बीजेपी अपने विधायक को सपोर्ट कर और महिला का पक्ष न सुन कर महेश नेगी का राजनीतिक जीवन नहीं बल्कि बीजेपी अपना राजनीतिक भविष्य दाव पर लगा रही है। अभी तक जिस त्रिवेंद्र सरकार के दबाव में विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी अब माननीय न्यायालय के आदेश पर मिनटों में केस दर्ज हो गया। इससे त्रिवेन्द्र सरकार की खासी किरकिरी हुई और माननीय न्यायालय ने यह आदेश दे कर साफ कर दिया कि यह काम सरकार को पहले ही कर देना चाहिए था।
उक्त सभी बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से महेश नेगी यौन शोषण मामले में त्रिवेंद्र सरकार अपने विधायक महेेश नेगी का पक्ष लेते हुए महिला का केस तक दर्ज करने नहीं दे रहे थे जबकि महेश महेश नेगी और उनकी पत्नी की ओर से पीड़ित महिला पर केस दर्ज करवा दिया गया था। परंतु अब जब माननीय न्यायालय की ओर से पीड़ित महिला के पक्ष को तवज्जो देते हुए महेश नेगी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए और उन दोनों के खिलाफ पुलिस में तुरंत मामला दर्ज करवाया गया।
आनंद ने कहा कि इससे त्रिवेंद्र सरकार की जो किरकिरी हुई है वह किसी से छुपी नहीं है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पहले से आवाज उठाती आई है और जो पूर्व में मुख्यमंत्री आवास घेरा था उसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आई और विधायक महेश नेगी को मीडिया से सम्मुख आना पड़ा। श्री आनंद ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता को हर क्षेत्र में न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता और आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और महिलाओं के सम्मान के लिए अंतिम लड़ाई भी लड़ेगी।