महाकुंभ : दूसरा शाही स्नान, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हरकी पैड़ी पर आस्था की डूबकी
-आठ बजे सुबह तक दस लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
हरिद्वार: कुंभ पर्व के सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए राहत दी।
सुबह आठ बजे तक गंगा घाटों पर दस लाख भक्तों ने डुबकी लगाई। श्रद्धालु सुबह सात बजे तक स्नान कर पाए।
इसके बाद आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र में नहीं जा पाए, क्षेत्र अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित है।
धर्मनगरी हरिद्वार में आज महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान है। जिसके लिए हरकी पैड़ी पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का तांता लगाना शुरू हो गया है।
शाही स्नान के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के नागा संन्यासियों की जमात निकल पड़ी है।
आज सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ब्रह्मकुंड में शाही स्नान करेगा। अखाड़ों के शाही स्नान के लिए जिला और मेला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरकी पैड़ी को जीरो जोन बनाया है। ब्रह्मकुंड अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आरक्षित किया है।