HTML tutorial

मेयर ने ऑल इंडिया समिट में गिनाईं बैंणी सेना की खूबियां

मेयर ने ऑल इंडिया समिट में गिनाईं बैंणी सेना की खूबियां

हल्द्वानी: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ऑल इंडिया मेयर्स समिट में मेयर जोगेंद्र रौतेला ने हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में काम कर रही बैंणी सेना की खूबियां बताईं।

नेशनल कांफेडरेशन ऑफ व आरडब्ल्यूए तथा ग्रीन सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित समिट में मेयर रौतेला ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और बैंणी सेना प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैंणी सेना कांसेप्ट को समिट में खूब सराहा गया। इससे पहले प्रगति मैदान में आयोजित समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वल्र्ड पीस सेंटर के फाउंडर जैन आचार्य डॉ.लोकेश, केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने किया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने कूड़ा निस्तारण, प्रबंधन, एनवायरमेंट आदि पर विचार रखे। इस क्रम में देश भर से आये नगर निगम के मेयरों ने बारी-बारी से अपनी बातें रखीं।