मसूरी: उप जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन खत्म, लोगों की बढ़ी परेशान
मसूरी: शहर के उप जिला चिकित्सालय सिविल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के बाद वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है। ऐसे में सरकार सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यत से प्रेरित कर रही है। लेकिन अस्पताल में वैक्सीन न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी मुलायम सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। वहीं, जब लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, तो लोगों को कोरोना वैक्सीन ही नहीं मिल रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोरोना वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध करायी जाए, जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
मुलायम सिंह ने कहा कि देश कोरोना वैक्सीन बाहरी देशों को उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन उनका मानना है कि पहले केंद्र सरकार अपने देश की जनता को सुरक्षित करे. उसके बाद बाहर वैक्सीन का निर्यात करे।
सूत्रों के अनुसार मसूरी अस्पताल में सीएमओ ऑफिस से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन इस समय अस्पताल में कोरोना वैक्सीन नहीं है। मसूरी में कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के सवाल पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।