HTML tutorial

अब अस्पताल में मास्क नहीं लगाने वालो पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़: अस्पताल प्रशासन ने तय किया है कि कोरोना बीमारी से बचाव में लापरवाही बरतने वाले लोगों को अब अस्पताल में भी सजा भुगतनी पड़ेगी। जीएमएसएच.16 के अस्पताल परिसर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा जाएगा। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीके नागपाल का कहना है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी लोग अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहे हैं।

उनकी लापरवाही के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है इसलिए यह तय किया गया है कि जो भी मरीज या मरीज परिजन अस्पताल में कहीं भी बिना मास्क के पाए गए तो उनका मौके पर ही चालान काटा दिया जाएगा। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने संबंधित पुलिस चौकी से सहयोग मांगा कि है। अस्पताल में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को चिह्नित करने का जिम्मा सुरक्षा गार्डों को दिया गया है।

Leave a Reply