प्रथम वर्ष के इस दिन से शुरू हो सकते ऑनलाइन दाखिले
रवीना राना ठाकुर
हिमाचल : 15 जुुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले शुरू हो सकते हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर दिया है। 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के दाखिले करने की तैयारी शुरू हो गई है। संभावित है इसी सप्ताह सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके अलावा फर्स्ट और सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रोविजनल आधार पर दाखिले देने पर विचार चल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार ही इस बाबत अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रदेश के कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन पर भी शिक्षा विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है।यूजीसी ने सितंबर अंत तक परीक्षाएं करवाने के आदेश दिया है।
सरकार ने बीते दिनो में कॉलेजों और स्कूलों में केंद्र बनाकर परीक्षाएं लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रदेश में करीब चालीस हजार विद्यार्थी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं देंगे। सोमवार को यूजीसी की गाइडलाइन आने के बाद प्रस्ताव में दोबारा संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावित है कि इसको लेकर शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय की इस सप्ताह बैठक हो सकती है। बीते दिनों हुई बैठक में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परीक्षाएं लेने के लिए अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है सरकार को तय करना है कि छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं कब से होनी है।