HTML tutorial

चारोंधाम में सीमित संख्या में ही कर सकेंगे श्रद्धालु रात्रि विश्राम

चारोंधाम में सीमित संख्या में ही कर सकेंगे श्रद्धालु रात्रि  विश्राम

देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार ने सभी धामों में प्रतिदिन दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है।जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिये हैं। पिछले दो वर्ष कोविड महामारी के बाद इस बार बड़ी संख्या में यात्रियों के चारधाम आने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था पहले 45 दिनों के लिए बनाई गई है।

यात्रियों की सीमित संख्या के तहत केदारनाथ धाम में 12 हजार, बदरीनाथ में 15 हजार, गंगोत्री में सात हजार, यमुनोत्री धाम में एक दिन में चार हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। वहीं चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। यात्रा के दौरान कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा।