भारी बारिश में लोगों ने दी शहीद प्रशांत ठाकुर को श्रद्धांजलि
हिमाचल: सोमवार देर रात को शहीद हुए प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह दोपहर बाद पैतृक गांव ठाकर गवाना पहुंचने की खबर मिली है। जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों सैनिकों को देहरादून में श्रद्धांजलि दी गई। 10 बजे तीनों की पार्थिव देह को उनके गांव के लिए रवाना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह 11रू00 बजे पांवटा साहिब पहुंचा। पांवटा साहिब से करीब 1 घंटे में पैतृक गांव गवाना पहुंची। रास्ते में भी वीर सपूत को जगह.जगह लोगों ने श्रद्धांजलि दी। प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारों की गूंज सुनाई पड़ रही थी।
पांवटा साहिब से सिरमौर पुलिस की टुकड़ी एस्कॉर्ट के साथ पार्थिव देह को लेकर गांव पहुंचीए जहां पर देहरादून से भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह के साथ आई है। पार्थिव देह काे अंतिम संस्कार के लिए गांव के समीप ही गिरी नदी के किनारे ले जाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गई थी। राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई में जिला के प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। भारी बारिश के बीच सैकड़ों लोगों ने शहीद को दी श्रद्धांजलि।