पिथौरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 की मौत 4 लापता
पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बताया जा रहा है कि जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए हैं। वहीं, सात व्यक्तियों के लापता होने की सूचना थी। घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जुम्मा गांव में रेस्क्यू के दौरान टीम को तीन बालिकाओं के शव बरामद कर लिये हैं।
धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही मची है। जुम्मा गांव में देर रात बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन के बाद सात लोग लापता बताए जा रहे थे, जिसके बाद तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं, चार लोग अभी लापता हैं। वहीं, इस घटना में सात मकान भी जमींदोज हो गए हैं। घटना में जामुनी तोक (ग्राम जुम्मा) में 3 बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष, 15 वर्ष व एक छोटी बच्ची के शव स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व में ही बरामद कर लिए थे, दो महिलाएं अभी भी लापता है, जिनकी खोजबीन एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम कर रही है। दूसरे तोक सुवाधार में, एक बुजुर्ग महिला व एक पुरुष अभी भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन भी एसडीआरएफ जवान कर रहे हैं।
घटना की सूचना पर डीएम आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं। वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं।
–सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण बनाया जा रहा हैलीपैडः डीएम
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि घटने में 7 लोगों के दबने और 3 शव मिलने की सूचना मिली है। घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। एसडीआरएफ व एसएसबी की टीम को वहां भेज दिया गया है। क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हेलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। इस घटना के बाद से एनएचपीसी परिसर में भी भूस्खलन और जलभराव का खतरा बना हुआ है।
-लापता लोगों को ढूढ़ने में लगी टीमेंः डीआईजी
डीआईजी एसडी,आरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हमें सात लोगों की मिसिंग होने की सूचना थी। रेस्क्यू टीम ने तीन बच्चियों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। जामुनी तोक (ग्राम जुम्मा) में दो महिलाएं मिसिंग है। वहीं, दूसरे तोक सुवाधार में, एक महिला और पुरुष मिसिंग है। मलबे में इनके दबे होने की संभावना है। जिनकी खोजबीन रेस्क्यू टीम कर रही है।