राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर,मिठाई बांटी,मना जश्न
हरिद्वार: कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी सजा पर रोक की खुशियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर के नेतृत्व मे सुप्रीम कोर्ट का आभार करते हुए खुशियाँ मनाई और मिठाई बाटी गयी।
इस दोरान व्यक्तिगत यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि झूठ लम्बा नहीं चलता और निचली अदालतो के निर्णय को उलटते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है।
विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर ने कहा कि राहुल गाँधी जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के झूठ, गलत नीतियों और लूट को लेकर जनता के बीच बातें रख रहे थे उससे मोदी परेशान है और वह किसी भी प्रकार से सत्य का मुँह बंद करना चाहते है जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जोर का झटका दिया है।
मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि झूठ का बोलबाला देश में लम्बा नहीं चलेगा और 2024 में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि यह जीत भारत की जनता को मानसिक सुकून देगी और इससे उत्साहित होकर कांग्रेस का हर सदस्य राहुल गाँधी जी की आवाज बनकर और बुलंद तरीके से बोलेगे। अनिल भास्कर ने कहा कि मोदी की नीतियाँ समाज को तोड़कर राज करने की है जो देश की जनता स्वीकार नहीं करेंगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस निर्णय से ना सिर्फ कांग्रेस को खुशी हुई है बल्कि उस व्यक्ति को खुशी हुई है जो देश में अमन चैन और विकास चाहता है।महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाओं का अपमान जिस तरह किया जा रहा है उससे महिलाओ में मोदी के खिलाफ माहौल बन रहा है कर्नाटक की हार से जिस तरह मोदी ने आवाज बंद करने का काम करने के लिए दमनकारी नीतियाँ अपनाई उससे माननीय सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी ने कहा कि इस फैसले से न्याय पालिका पर विश्वास और मजबूत हुआ है I वह जो अधेरा देश की फिजाओ में घूम रहा है उसमें रहा दिखी है।
कार्यक्रम को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली, पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री महानगर महासचिव सपना सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव,
महानगर महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, नावेज अंसारी, एस सी विभाग के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील सिंह, रविश भटीजा, कांग्रेस नेत्री स्वाति शर्मा, वसीम सलमानी, अंजू द्विवेदी, जगदीश, शुभम अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, समर्थ अग्रवाल पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अंसारी, मुन्ना मास्टर, दीपक कोरी, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, सतेन्द्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, मेहरबान पार्षद, आकाश बिराला, रचित अग्रवाल, एम डी शर्मा, अरविन्द चंचल, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।