HTML tutorial

रक्षामंत्री ने किया नेलांग घाटी में चार मोटर पुलों का वर्चुअल उद्घाटन

रक्षामंत्री ने किया नेलांग घाटी में चार मोटर पुलों का वर्चुअल उद्घाटन

देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सीमांत क्षेत्र चमोली और उत्तरकाशी के नेलांग घाटी में चार मोटर पुलों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कुलसारी में कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर तीन और नेलांग में एक पुल का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में इन पुलों के साथ ही देश के 72 अन्य परियोजनाओं का भी लेह घाटी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन पुलों के बनने से भारत-चीन सीमा तक सेना की आवाजाही सुगम हो सकेगी साथ ही सेना के बड़े वाहन आसानी से सीमा तक जा सकेंगे।

कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर तीनों पुलों का निर्माण बीआरओ के 66 आरसीसी कमान गौचर की ओर से किया गया है। कुलसारी में हाईवे पर बने पुल की लंबाई 50 मीटर, थराली में कुसेरी पुल की 40 मीटर और लोल्टी में बने पुल की 35 मीटर है। उत्तराखंड में शिवालिक प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर बिग्रेडियर राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा सड़क संगठन ने इन तीन पुलों का निर्माण मात्र डेढ़ साल में किया है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट अनिल राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान और विजयपाल मखलोगा आदि मौजूद थे।