वनआग्नि से राहत: बारिश ने बुझाई जंगलों में लगी भीषण आग
-वन विभाग सहित स्थानीय लोगों ने भी ली राहत की सांस
देहरादून: उत्तराखण्ड के जंगलों में पिछले कुछ समय से लगी भीषण आग ने पूरे प्रदेश में भय का वातावरण पैदा कर दिया था।
किन्तु देर रात हुई बारिश ने प्रदेशवासियों को राहत देने का काम किया है। टिहरी में बुधवार को सुबह 5.30 बजे कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। बारिश से जंगलों की आग बुझ गई है।
आग बुझने पर वन विभाग और स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। श्रीनगर में रात लगभग दो बजे हल्की बारिश हुई । यहां रात को तेज तूफान आया।
रुद्रप्रयाग में देर रात से तड़के बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। यमुनोत्री घाटी में देर रात से सुबह तक बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। अभी बारिश थमी हुई हैं, लेकिन बारिश का मौसम बना हुआ है।
थोड़ी बहुत बारिश के कारण यमुना घाटी में जंगलों की आग से छाई धुंध से राहत मिली है। चमोली जिले में भी देर रात से बारिश हो रही है। यहां भी जंगलों की आग बुझ गई है।
बारिश होने के कारण गर्मी से भी राहत मिली है। बदरीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।