प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुलेंगेः शिक्षामंत्री
देहरादून: प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशक ने भी इस संबंध में दोनों मंडलों के अपर निदेशकों को 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जबकि केंद्र सरकार की ओर से 21 सितंबर से स्कूल खोलने के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि छात्र सुझाव लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे, लेकिन अभी स्कूल खोलना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता, जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, स्कूल नहीं खोले जाएंगे। उधर, शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने अपर निदेशक गढ़वाल व कुमाऊं को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।