HTML tutorial

शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिवस

शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिवस

कन्या पूजन की रही धूम
काशीपुर। माता दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जा रही है। नवरात्रि का आज अष्टमी और नवमी पूजन के साथ परायण कार्यक्रम चल रहा है। जगह-जगह कन्या-पूजन का आयोजन हो रहा है।
कोरोनाकाल में बीते 17 अक्टूबर से चल रहे नवरात्रि का आज अष्टमी और नवमी पूजन के साथ परायण कार्यक्रम चल रहा है। आज नवरात्री के अवसर पर मां दुर्गा की आठवीं शक्ति के रूप में देवी महागौरी की उपासना कर लोग सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। साथ ही सरकार द्वारा जारी
कोरोना गाइडलाइन का लोग पालन करते हुए पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए।
वहीं, मां भगवती की उपासना के साथ ही 9 कन्याओं की पूनजा की जाती है। इसे कन्या पूजन कहते हैं। कन्या पूजा को कंजक पूजा भी कहा जाता है। व्रत करने वाले लोग इस दि को शुभ मानते हुए अपना व्रत कन्या पूजन के बाद तोड़ते हैं। इसलिए जगह-जगह कन्या-पूजन का आयोजन हो रहा है।
333333333333

Leave a Reply