HTML tutorial

राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने की संयुक्त बैठक, दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर करेंगे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने की संयुक्त बैठक, दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर करेंगे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

देहरादून: दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग के चलते रविवार को संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने संयुक्त बैठक कीI बैठक में बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों ने प्रतिभाग कियाI इस दौरान बैठक में अग्रिम रणनीति को लेकर सुझाव मांगे गए, वहीं आंदोलनकारियों ने सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेए जाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया हैI

बैठक में अग्रिम रणनीति पर सुझाव के दौरान आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीद स्मारक में क्रमिक अनसन कर रहे आंदोलनकारी जब अपनी बात रखने विधानसभा कूच कर रहे थे उस दौरान जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया उससे सभी में आक्रोश व्याप्त है।

जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि जिला प्रशासन एवं सरकार में कोई समन्वय नहीं दिखा और ना ही सरकार की ओर से राज्य आंदोलनकारियो की बातो को गंभीरता से लिया जा रहा है।

बैठक में समस्त आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही एक शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाए और सर्वप्रथम दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल पुनः लागू करे और शहीद परिवार से लेकर सामान्य परिजनों को इसका लाभ मिले। साथ ही उन्होंने आगामी 23 जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव कर वार्ता के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया हैI यदि वार्ता नहीं होती है तो 26 जून को गांधी पार्क के मुख्य गेट पर धरना दिया जायेगा।

राज्य आंदोलनकारी मंच ने मुखमंत्री से अपील की है कि जल्द धरने पर बैठे युवा राज्य आंदोलनकारियों की सुध ले और तत्काल 10% क्षेतिज आरक्षण की व्यवस्था बहाल कर राहत देने का कार्य करे।

बैठक में जगमोहन सिंह नेगी , वेद प्रकाश शर्मा , केशव उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , क्रांति कुकरेती , ललित जोशी , बलबीर सिंह नेगी , पूरण सिंह लिंगवाल , यशवंत रावत , भानु रावत , संतन सिंह रावत , अम्बुज शर्मा , युद्धवीर सिंह को चौहान , नवीन नैथानी , पान सिंह , विक्रम भंडारी , रूकम पोखरियाल , सुमन भंडारी , सुनील जुयाल , दौलत पाण्डे , मोहन सिंह रावत , सुरेश नेगी , बीर सिंह रावत , दिवाकर उनियाल , धर्मेन्द्र सिंह , रामकृष्ण , पंकज रावत , सुरेश कुमार , सूर्यकांत बमराडा, अनुराग भट्ट , बलबीर सिंह नेगी , नरेश नेगी , प्रेम सिंह नेगी , शिव प्रसाद व्यास , देव नोटियाल , विरेन्द्र गुसाईं, सुमित थापा (बंटी) , प्रभात डंडरियाल , सुरेन्द्र सिंह सजवाण , जयदीप सकलानी , दिनेश बिष्ट , दीवान सिंह धामी , शंकर भाटिया , सतेन्द्र भण्डारी , मनोज नोटियाल (गोल्डी) ,पुष्पलता सिलमाना , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राजेश्वरी रावत , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने कियाI