सुभाष चन्द्र बोस कि जयंती पर नगर के गणमान्य लोगों ने दी उन्हें श्रधांजलि
देहरादून: सुभाष चन्द्र बोस के जयंती रुपी पराक्रम दिवस पर नगर के गणमान्य लोगों ने गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने जयकारे के नारे लगा बोस की कुर्बानी और वीरता का वर्णन भी किया.
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नगर के वरिष्ट एवं गणमान्य स्वामी मुकुंद कृष्ण दास (सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी) व रामकुमार शंखधर फूल माला के साथ गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा के पास पहुंचे. उन्होंने नेता जी कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने इकट्ठा होकर सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारे लगाये. इस दौरान वहाँ देश भक्ति का माहौल देखने को मिला.