HTML tutorial

पर्यटकों के लिए अभी नहीं खुलेगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

हिमाचल प्रदेश:   पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश के द्वार खुलने के बाद भी पर्यटक एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को नहीं निहार पाएंगे। स्टेडियम में सामाजिक दूरी की पालना को लेकर एचपीसीए प्रबंधन ने स्टेडियम के द्वार पर्यटकों को न खोलने का फैसला लिया है, साथ ही एचपीसीए प्रबंधन खेल गतिविधियां शुरू करवाने को लेकर बीसीसीआई की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। देश भर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 23 मार्च से स्टेडियम के द्वार आम पर्यटकों के लिए बंद हैं। विज्ञापन अब प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने की प्रदेश सरकार की योजना के बाद लोगों को स्टेडियम को निहारने की आस जगी थी। लेकिन एचपीसीए प्रबंधन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता।

इसके चलते स्टेडियम के द्वार आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोलने के हक में नहीं है। एचपीसीए प्रबंधन की मानें तो अगर स्टेडियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है तो स्टेडियम में सामाजिक दूरी का पालन करवा पाना संभव नहीं हो पाएगा। 20 रुपये फीस है स्टेडियम में प्रवेश के लिए पर्यटन सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसएशन का स्टेडियम बिना मैच करवाए भी रोजाना सैकड़ों रुपये की आय अर्जित करता था। स्टेडियम निहारने के लिए प्रति पर्यटक करीब 20 रुपये वसूले जाते थे। ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान एसपीसीए के लिए बिना मैच आयोजित किए भी स्टेडियम कमाई का जरिया था। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के द्वार अभी तक आम लोगों और पर्यटकों के लिए नहीं खोले जाएंगे। जब तक बीसीसीआई की स्टेडियम को खोलने बारे कोई

Leave a Reply