HTML tutorial

बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री मंदिर तक पहुंचने का रास्ता होगा और सुगम

बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री मंदिर तक पहुंचने का रास्ता होगा और सुगम

देहरादून: जिला प्रशासन ने इस बार गंगोत्री धाम आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री मंदिर तक लाने एवं ले जाने को लेकर पैदल मार्ग पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की है। जिसकी दरें भी निर्धारित की गई है। जिसमें प्रस्तावित हेलीपैड से गंगोत्री मंदिर तक आने-जाने का ₹450, पकौड़ा नाला से गंगोत्री मंदिर तक आने-जाने का ₹400 एवं स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट हॉस्पिटल से आने-जाने का ₹200 निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए सुगम और सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। व्हीलचेयर की दरें निर्धारित की गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।