HTML tutorial

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रुद्रपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। मृतक सिडकुल में काम करता था और रात को ड्यूटी करके वापस लौट रहा था।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को कोतवाली पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि भूरारानी रेलवे लाईन के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर एसआई अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल के आस पास लोगों से जानकारी ली। पुलिस को मृतक की जेब में एक कागज मिला।

एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि मृतक की जेब में मिले कागज पर जनपद अल्मोड़ा के ग्राम वड्यूरा पो- ठाणा मटेना लमगड़ा  निवासी 22 वर्षीय इंदर कुमार पुत्र गोविंद राम था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उसके बाद परिजनों को भी सूचना दी गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक भूरारानी में किसी का औफिस है और वहां पर खाना बनाने का काम करता था। बुधवार रात को भी खाना बना कर कहा गया। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक का बुआ का लडका भी रहता है। वह भी मोर्चरी पहुंच गया।

एसएसआई ने बताया कि कंपनी के लोगों से जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कौन सी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिवार के लोग पहुंचे नहीं है।