HTML tutorial

भैंसों को चुगा रहे वन गुज्जर पर बाघ का हमला

भैंसों को चुगा रहे वन गुज्जर पर बाघ का हमला

देहरादून: भैंसों को जंगल चुगाने ले गया एक वन गुज्जर पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया| हमले के बाद बाघ वहां से भाग निकला।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में रसियाबढ़ रेंज के गांव दूधला दयालवाला के घने जंगल मे मवेशियों को चुगा रहे एक वन गुज्जर पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, नोकी दासोवाली निवासी बिन्याबीन पुत्र गुलाम मुस्तफा(20) अपनी भैंसों को जंगल लेने गया था। इस दौरान युवक को बाघ की गुर्राहट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर युवक वहीं, रुक गया।तभी अचानक बाघ ने झाड़ियों से निकलकर लंबी छलांग लगाकर युवक पर हमला कर दिया और वहां से भाग निकला। इस दौरान घायल अवस्था में युवक चीखने चिल्लाने लगा और कुछ दूर चलकर बेहोश हो गया।

युवक की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और वनकर्मियों को इसकी सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी कुलदीप पंवार ने युवक के पूर्ण उपचार का आश्वासन दिया और रेंज अधिकारियों की मदद से उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया।