निफा 90 हजार यूनिट रक्तदान से क्रांतिकारियों को देगी श्रद्धांजलि
देहरादून: युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने ब्रह्म कुमारी, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी), इंडियन रेडक्रास सोसायटी, नैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्र व्यापी अभियान में एक ही दिन 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें उत्तराखंड भी बड़े रूप में शामिल रहेगा।
शै
क्षणिक संस्थाओं के बंद रहने के कारण रक्तदान कम हो रहा है वहीं भारत में रत्तफ दानको लेकर भ्रांतियाँ भी हैं जिनके कारण लोग रत्तफदान करते हुए डरते हैं। विश्वमें दूसरे सबसे ज्यादा आबादी का देश ओर लगभग 65 करोड़ की सर्वाधिक युवा जनसंख्या होने के बावजूद मात्र एक से डेढ़ प्रतिशत युवा रत्तफ दान करते हैं। हर वर्ष इतनी बड़ी संख्या में रत्तफ की कमी हमें सोचने पर मजबूर करती है।
निफा के महासचिव प्रवेश गाबा ने बताया कि इस अभियान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर एक सॉफ्ट्वेर व मोबाइल ऐप भी लॉंच की जाएगी जिसमें देश भर के रक्तदाताओं का डेटा होगा व किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में रक्त की आवश्यकता होने पर केवल शहर का नाम व रत्तफ ग्रूप लिखने पर उस शहर के उस रक्त ग्रूप के दानियों की लिस्ट सामने आ जाएगी।