उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस का मुख्य ध्यान आरोपी खालिद की गिरफ्तारी पर है, जिसे पेपर लीक का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
–
मामले की जांच और गिरफ्तारियाँ:
पुलिस ने अब तक खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया है।
खालिद की दूसरी बहन हीना और प्रश्न पत्र के उत्तर तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन भी पुलिस हिरासत में हैं।
पुलिस खालिद के अलावा एक और शख्स की तलाश कर रही है, जिसने परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पहुँचाने और पेपर के पन्ने बाहर लाने में मदद की। इस शख्स को पेपर लीक की मुख्य वजह माना जा रहा है।
–
मामले का घटनाक्रम
21 सितंबर: उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का पेपर प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुआ। बेरोजगार संघ के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर लीक हो गया।
22 सितंबर: पेपर लीक के विरोध में बेरोजगार संघ ने देहरादून के परेड ग्राउंड से सचिवालय तक मार्च निकाला और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
20 सितंबर: इस मामले से पहले, देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने पेपर से पहले ठगी करने वाले दो आरोपियों, पंकज गौड़ और हाकम सिंह, को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि जांच में कई अहम सबूत मिले हैं और जल्द ही मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।