HTML tutorial

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की सीएम धामी से मुलाकात, वन विभाग के लंबित मामलों समेत वनाग्नि रोकने पर की चर्चा

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की सीएम धामी से मुलाकात,  वन विभाग के लंबित मामलों समेत वनाग्नि रोकने पर की  चर्चा

देहरादून: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सीएम आवास में भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के मध्य राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उन्हें वन विभाग के एनओसी एवं क्लीयरेंस से संबंधित केन्द्रीय स्तर पर लंबित मामलों से अवगत कराया। जिसपर यादव ने कहा कि केंद्र स्तर पर लंबित वन विभाग सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जायेगा। इस दौरान दोनों के मध्य वनाग्नि जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर भी चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आस्था के प्रमुख केंद्र के साथ ही वन और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान एफआरआई में वन एवं पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मामलों में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। प्रोजेक्ट एलीफेंट एवं कैंपा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।