अखाड़ा मंदिर हटाने पर यूपी और उत्तराखंड सरकार मिलकर निकाले स्थायी समाधानरू महंत नरेंद्र गिरी
हरिद्वार: हरिद्वार में चार अखाड़ा मंदिर हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने कहा है वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उत्तराखण्ड और यूपी सरकार को मिलकर कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे इस मुद्दे का स्थायी समाधान हो सके।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हरिद्वार के सार्वजनिक स्थलों पर बने चार अखाड़ा मंदिरों को गिराने के लिए अगले वर्ष 31 मई तक का वक्त दिया है। हालांकि शीर्ष अदालत ने साफ किया कि जनवरी में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए यह वक्त दिया गया है।
वहीं, महंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि महाकुंभ का भव्य और दिव्य स्वरूप कोरोना संक्रमण के फैलाव पर निर्भर रहेगा। अगर संक्रमण ज्यादा होगा तो शाही स्नान में संत महात्मा सीमित संख्या में ही नहाएंगे। इससे पहले बैठक बुलाई जाएगी।
इस दौरान महंत गिरी महाकुंभ की तैयारियां को लेकर नाराज भी दिखे। कहा कि सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है। कुंभ के कार्य अधूरे पड़े हैं। ऐसे में कुंभ का सफल आयोजन करना चुनौती बना हुआ है।