उत्तराखंड शासन ने किया अइएएस व पीसीएस अधिकारियों के विभगों में फेरबदल

उत्तराखंड शासन ने किया अइएएस व पीसीएस अधिकारियों के विभगों में फेरबदल

देहरादून:  प्रदेश में एक दर्जन अधिकारियों के विभागों में फेर बदल/तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें दो आईएएस सहित दस पीसीएस अफसर हैं।

फेर बदल किए गए अफसरों में आईएएस सचिव हरबंस सिंह से सचिव आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी हटाई गई़ वहीं आईएएस चंद्रेश कुमार यादव प्रभारी सचिव के रुप में अब यह जिम्मेदारी संभलेंगे।
इसके अलावा दस अन्य पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

Leave a Reply